UPP SI Recruitment 2023 & Promotion Board (UPPRPB) : जाने आवेदन प्रक्रिया।

UPP SI Recruitment 2023-24 & Promotion Board (UPPRPB) : जाने आवेदन प्रक्रिया। 

UPP SI Recruitment 2023 & Promotion Board (UPPRPB)
UPP SI Recruitment 2023 & Promotion Board
 (UPPRPB) 

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्वायरमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके तहत Sub Inspector ASI Confidential, Assistant Sub Inspector ASI, Clerk & Accountant जैसी तमाम पोस्ट पर 921पदों पर भर्ती चयन प्रक्रिया का विज्ञापन दिया गया है। पुरुष व महिला दोनों ही उम्मीदवार 7 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। और जानकारी जैसे उम्र सीमा, सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसीजर, पे स्केल, और तमाम जानकारी के लिए पोस्ट को आगे पढ़ते रहिए यूपीएससी इन सिविल पुलिस रिक्वायरमेंट 2023 24. 


 UPP SI  Recruitment 2023-24 महत्वपूर्ण तिथि : 

  • आवेदन प्रारंभ तिथि  : 07/01/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28/01/2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 28/01/2024
  • फार्म में किसी भी तरह की सुधार करने की अंतिम तिथि : 30/01/2024
  • परीक्षा तिथि : As Per Schedule 
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध तिथि  : Before Exam 

  UPP SI  Recruitment 2023-24 आवेदन शुल्क :

  • General / OBC / EWS : 400/-
  • SC / ST : 400/-
  • ALL Category Female : 400/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card or Internet Banking 

 UPP SI  Recruitment 2023-24 उम्र सीमा :

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्वायरमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड यूपीपीआरपीबी के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति काम से कम 21 वर्ष का होना चाहिए और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ध्यान रखें आवेदक की उम्र सीमा 01/07/1995 से 01/07/2002  के मध्य ही होनी चाहिए। बाकी उम्र के अंदर छूट अप पुलिस पीआरपीबी सब इंस्पेक्टर सी कॉन्फिडेंशियल असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर असी क्लर्क और अकाउंटेंट रिक्वायरमेंट 2023 के नियमों के तहत हो सकती है । 


 UPP SI  Recruitment 2023-24 वेकेंसी डीटेल्स : Total  921 पोस्ट्स 

UP Police ASI Confidential  के लिए 268 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी तय है जिसके तहत आवेदन करने वाले के किसी भी Stream के साथ भारत के किसी भी  रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से अंडर ग्रेजुएट होना आवश्यक है और उसकी हिंदी टाइपिंग 25 शब्द पर मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द पर मिनट होनी चाहिए। और साथ ही O-Level  एग्जाम पास किया हुआ हो।

Apply Online Link Activated in 07/01/2024

UP Police Assistant Clerk  के लिए 449 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है जिसके लिए आवेदन करने वाले भारत के किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए और उसकी हिंदी टाइपिंग 25 शब्द पर मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द मिनट होना चाहिए साथ ही O-Level एग्जाम भी पास किया हुआ होना चाहिए।


UP Police Assistant Accountant  के लिए 204 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है जिसके लिए आवेदन करने वाला भारत के किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से कॉमर्स स्ट्रीम के साथ अंडरग्रैजुएट होना चाहिए हिंदी टाइपिंग 15 शब्द पर मिनट होने चाहिए और साथ ही O-Level  एग्जाम भी पास किया हुआ होना चाहिए।

UPP SI Recruitment 2023 & Promotion Board (UPPRPB) : जाने आवेदन प्रक्रिया।

Official नोटिफिकेशन :  Click Here 


 UPP SI  Recruitment 2023-24 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

UP Police Sub Inspector ASI Confidential, Clerk & Accountant अन्य सभी पदों पर नियुक्त होने के लिए 07/01/2024 से 28/01/2024  के मध्य में आवेदन कर सकेंगे

आवेदन करने से पूर्व आवेदक को नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेना चाहिए और साथ ही रिक्वायरमेंट एप्लीकेशन फॉर्म UP Police Sub Inspector ASI Confidential, Clerk & Accountant Recruitment 2023-24  का नोटिफिकेशन जरूर रीड आउट कर लेना चाहिए 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...